लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2726
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 शिक्षाशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।

1. सर्वप्रथम ईस्ट इण्डिया कम्पनी का शासन स्थापित हुआ-
(a) सन् 1757 ई. में
(b) सन् 1813 ई. में
(c) सन् 1526 ई. में
(d) सन् 1600 ई. में

2. पुर्तगाली नाविक वास्कोडिगामा भारत आया-
(a) 27 मई 1490 ई. में
(b) 30 मई 1598 ई. में
(c) 27 मई 1498 ई. में
(d) 28 मई 1590 ई. में

3. पुर्तगालियों ने भारत पर व्यापार किया-
(a) लगभग 50 वर्षों तक
(b) लगभग 80 वर्षों तक
(c) लगभग 60 वर्षों तक
(d) लगभग 100 वर्षों तक

4. इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना हुई -
(a) सन् 1600 ई. में
(b) सन् 1500 ई. में
(c) सन् 1628 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं,

5. कलकत्ता मदरसा की स्थापना की -
(a) वारेन हेस्टिंग्स ने
(b) आर्कलैण्ड ने
(c) लार्ड क्लाइव ने
(d) इनमें से कोई नहीं

6. कलकत्ता मदरसा की स्थापना किस सन् में हुई?
(a) सन् 1757 ई. में
(b) सन् 1781 ई. में
(c) सन् 1793 ई. में
(d) सन् 1813 ई. में

7. संस्कृत कॉलेज बनारस की स्थापना हुई -
(a) सन् 1781 ई. में
(b) सन् 1793 ई. में
(c) सन् 1791 ई. में
(d) सन् 1813 ई. में

8. कलकत्ता फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना हुई -
(a) सन् 1700 ई. में
(b) सन् 1800 ई. में
(c) सन् 1853 ई. में
(d) सन् 1900 ई. में

9. कलकत्ता फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना की गई
(a) लार्ड बैंटिंग द्वारा
(b) लार्ड क्लाइव द्वारा
(c) वारेन हेस्टिंग्स द्वारा
(d) लार्ड वेलेजली द्वारा

10. लार्ड मिन्टो 1806 से 1813 तक भारत के गर्वनर जनरल रहे, वे समर्थक थे-
(a) प्राच्य साहित्य के
(c) (a) और (b) दोनों
(b) पाश्चात्य साहित्य के
(d) इनमें से कोई नहीं

11. "1813 के चार्टर में राज्य शिक्षा प्रणाली का शिलान्यास किया। इसने आधुनिक भारतीय शिक्षाके प्रथम काल को समाप्त करके भारतीय शिक्षा के इतिहास में एक नया मोड़ दिया।' यह किसनेकहा?
(a) हावेल ने
(b) नरुल्ला एवं नाइक ने
(c) रिचर ने
(d) इनमें से कोई नहीं

12. भारत में शिक्षा के प्रसार का दायित्व किस चार्टर के अन्तर्गत कम्पनी पर निर्धारित कर दियागया?
(a) 1811 के चार्टर
(b) 1813 के चार्टर
(c) 1833 के चार्टर
(d)1853 के चार्टर

13. जनसाधारण की शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष कितनी धनराशि सुरक्षित कर दी थी?
(a) 2 लाख रु.
(b) 5 लाख रु. 
(c) 1 लाख रु.
(d) 10 लाख रु.

14. प्राच्य - पाश्चात्य विवाद कितने वर्षों तक चला?
(a) 1811-1813 ई. तक
(b) 1813-1833 ई. तक
(c) 1833-1835 ई. तक
(d) 1823-1833 ई. तक

15. प्राच्यवादी दल में मुख्य रूप से कम्पनी के अधिकारी थे -
(a) वारेन हेस्टिंग्ज
(b) जॉनथन डंकन
(c) लार्ड मिन्टो
(d) इनमें से सभी

16. बंगाल प्रान्त के शिक्षा विभाग के सचिव थे -
(a) डंकन
(b) वारेन हेस्टिंग्ज
(c) प्रिसेप
(d) इनमें से कोई नहीं,

17 "भारतीय कभी भी अंग्रेजी भाषा के विद्वान नहीं हो सकते। यदि उन्हें अंग्रेजी भाषा के माध्यम सेशिक्षा ग्रहण करने के लिए बाध्य किया जाएगा तो उनका मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाएगा।"यह कथन किसका है?
(a) प्रिंसेप का
(b) हेस्टिगंज का
(c) मिन्टो का
(d) डंकन का

18. संस्कृत कॉलेज की स्थापना किस नीति के अनुसार की गई?
(a) प्राच्य शिक्षा विद नीति के
(b) पाश्चात्य नीति के
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

19. भारतीयों की संस्कृति, धर्म तथा दर्शन केन्द्रित है-
(a) प्राच्य साहित्य में
(c) (a) और (b) दोनों
(b) पाश्चात्य साहित्य में
(d) इनमें से कोई नहीं

20.ब्रिटिश संसद ने भारत की भावी शिक्षा नीति पर विचार करके शैक्षिक अनुदान की राशि 1 लाखसे बढाकर कितनी कर दी?
(a) 5 लाख रु.
(b) 10 लाख रु.
(c) 15 लाख रु.
(d) 20 लाख रु.

21. कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना किसने की?
(a) विवेकानन्द ने
(b) दयानन्द ने
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर ने
(d) राजा राममोहन राय ने

22.प्राच्य - पाश्चात्य विवाद के अन्तिम निर्णय को लोक शिक्षा की सामान्य समिति के सचिव ने किसने में प्रस्तुत किया
(a) लार्ड आर्कलैण्ड के
(c) वारेन हेस्टिंग्स के
(b) मैकाले के
(d) विलियम बैंटिंग के

23. गर्वनर के समक्ष प्रस्तुत किया?प्राच्य - पाश्चात्य विवाद के अन्तिम निर्णय को भारत के गर्वनर जनरल लार्ड विलियम बैंटिक केसमक्ष किस सन् में प्रस्तुत किया गया?
(a) जनवरी, 1830 में
(b) जनवरी, 1834 में
(c) जून, 1834 में
(d) जनवरी, 1853 में

24. लार्ड बैंटिक ने लोक शिक्षा की सामान्य समिति का प्रधान किसे नियुक्त किया?
(a) लार्ड आर्कलैण्ड को
(b) प्रिंसेप को
(c) लार्ड मैकाले को
(d) इनमें से कोई नहीं

25. कलकत्ता विश्वविद्यालय समाज की स्थापना 1817 ई. में किसने की?
(a) राजा राममोहन राय ने
(b) रवीन्द्र नाथ टैगोर ने
(c) दयानन्द सरस्वती ने
(d) विवेकानन्द ने

26. बैंटिक ने मैकाले के विवरण पत्र को स्वीकृति प्रदान की-
(a) 7 मार्च, 1835 को
(b) 10 जून, 1834 को
(c) 18 मार्च, 1834 को
(d) जनवरी, 1853 को

27. लार्ड विलियम बैंटिक के बाद कौन भारत का गवर्नर जनरल बना?
(a) लार्ड मैकाले
(b) लार्ड आर्कलैण्ड
(c) प्रिंसेप
(d) विलियम्स

28. लार्ड विलियम बैंटिक त्याग पत्र कब दिया था?
(a) सन् 1835 ई. में
(b) सन् 1834 ई. में
(c) सन् 1836 ई. में
(d) सन् 1837 ई. में

29. लार्ड विलियम बैंटिक ने किसके पक्ष में निर्णय लिया?
(a) प्राच्यवादियों के
(b) पाश्चात्यवादियों के.
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

30. "यदि प्राच्यवादियों को शिक्षा व्यय के लिए कुछ अधिक धन दे दिया जाए तो वे शान्त हो जायेंगे।" यह कथन किसका था?
(a) लार्ड बैंटिक का
(b) लार्ड आर्कलैण्ड का
(c) लार्ड मैकाले का
(d) प्रिंसेप का

31. प्राच्य - पाश्चात्य विवाद को अन्तिम रूप दिया -
(a) लार्ड मैकाले ने
(b) लार्ड वेलेजली ने
(c) लार्ड आर्कलैण्ड ने
(d) लार्ड बैंटिंग ने

32. 24 नवम्बर 1839 को किस विवाद का अन्त हुआ?
(a) प्राच्य विवाद का
(b) पाश्चात्य विवाद का
(c) प्राच्य पाश्चात्य विवाद का
(d) इनमें से कोई नहीं

33. विवाद के उपरान्त सरकार ने प्राच्य शिक्षा के लिए कितनी धनराशि स्वीकृति की थी?
(a) 10 हजार
(b) 15 हजार
(c) 20 हजार
(d) 31 हजार

 34."एक अच्छे यूरोपीय पुस्तकालय की एक अल्मारी भारत तथा अरब के सम्पूर्ण साहित्य से कम महत्वपूर्ण नहीं है।' यह कथन किसने कहा?
(a) बैंटिक ने
(c) आर्कलैण्ड ने
(b) लार्ड मैकाले ने
(d) प्रिंसेप ने

35. अंग्रेजी भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने पर किसने बल दिया?
(a) लार्ड मैकाले ने
(c) लार्ड आकलैण्ड ने
(b) लार्ड बैंटिक ने
(d) प्रिंसेप ने

36. प्राच्य साहित्य एवं भाषाओं की कटु आलोचना की थी-
(a) लार्ड बैंटिक ने
(c) आर्कलैण्ड ने
(b) लार्ड मैकाले ने
(d) इनमें से कोई नहीं

37. "शिक्षा के उद्देश्य के लिए विनियोजित समस्त धन का सर्वोत्तम प्रयोग केवल अंग्रेजी शिक्षा पर होसकेगा।' यह कहा था- .
(a) लार्ड बैंटिक ने
(c) आर्कलैण्ड ने
(b) लार्ड मैकाले ने
(d) इनमें से कोई नहीं

38. "हमें देशी भाषाओं के विकास को प्रोत्साहन देने में अत्यधिक रुचि है। हम सोचते हैं कि देशी भाषाओं के साहित्य का निर्माण अन्तिम उद्देश्य हो और हमारे समस्त प्रयास इस दिशा में लगजाने चाहिए।' यह कथन किसका है?
(a) लार्ड मैकाले का
(c) आर्कलैण्ड का
(b) लार्ड बैंटिक का
(d) इनमें से कोई नहीं

39. भारत में आधुनिक शिक्षा की उन्नति के मार्ग का पथ प्रदर्शक अथवा आधुनिक शिक्षा का अग्रदूत में कहा जाता है-
(a) लार्ड बैंटिक
(b) आर्कलैण्ड
(c) मैकाले
(d) इनमें से कोई नहीं

40. मैकाले, ने भारतीय संस्कृति एवं साहित्य पर अशोभनीय आक्षेप किये हैं, जिन्हें हमको उदारतापूर्वक भुला देना चाहिए तथा मैकाले का उसकी अज्ञानता के लिए क्षमा कर देना चाहिए क्योंकि उसके इरादे बुरे नहीं थे। वह भारत की उन्नति करना चाहता था।' यह कथन किसका है-
(a) लार्ड बैंटिक का
(c) आर्कलैण्ड का
(b) दादाभाई नौरोजी का
(d) इनमें से कोई नहीं

41. वेद, पुराण, उपनिषद, भारतीय दर्शन, इतिहास ज्योतिष एवं चिकित्सा शास्त्र का उपहास किसने किया?
(a) लार्ड एक्टन ने
(b) आर्कलैण्ड ने
(c) लार्ड मैकाले ने
(d) बैंटिक ने

42.  अंग्रेजी भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने की सिफारिश करके प्राच्य भाषाओं की उपेक्षा किसने की?
(a) लार्ड आर्कलैण्ड ने
(b) लार्ड बैंटिक ने
(c) लार्ड मैकाले ने
(d) लार्ड कर्जन ने

43. "शिक्षा के माध्यम के रूप में केवल अंग्रेजी भाषा के उपयोग की उसकी संस्तुति औचित्यपूर्ण नहीं हो सकती है।" यह कथन किसका है?
(a) लार्ड कर्जन का
(b) डॉ. मुखर्जी का
(c) दादाभाई नौरोजी को
(d) इनमें से कोई नहीं

44. "हमें इस समय ऐसे वर्ग का निर्माण करना चाहिए, जो हमारे उन लाखों व्यक्तियों के मध्य द्विभाषिया बन सकें, जिन पर हम शासन करते हैं। यह कथन है.
(a) लार्ड मैकाले का
(b) डॉ. मुखर्जी का
(c) जेम्स ग्राण्ड का
(d) दादाभाई नौरोजी का

45. मैकाले की घोषणाएँ व्यर्थ की बकवासों, अपने आप पर अपार विश्वास तथा मान्यताओं से परिपूर्णथी। कभी-कभी उनमें सुरुचि का अभाव प्रस्फुटित होता है।' यह कहा है-
(a) जेम्स ने
(b) लार्ड कर्जन ने
(c) डॉ मुखर्जी ने
(d) दादाभाई नौरोजी
 
46.भारतीय शिक्षा में निस्पन्दन सिद्धान्त किसकी देन है?
(a) लार्ड बैंटिक की
(b) जेम्स की
(c) ईस्ट इंडिया कम्पनी की
(d) लार्ड कर्जन की

47 "शिक्षा जनसाधारण में ऊपर से परिव्याप्त होनी थी। भारतीय जीवन के हिमालयलाभदायक शिक्षा नीचे की ओर बूँद-बूँद टपकनी थी जो कुछ समय शुष्क मैदानों के सिचंनके लिए एक चौड़ी और विशाल धारा में परिवर्तित हो जाए।' यह किसने कहा है?
(a) लार्ड कर्जन ने
(b) ऑर्थर मैथ्यू ने
(c) लार्ड मैकाले ने
(d) जेम्स ने

48. "चूँकि हमारे साधन सीमित हैं। अतः जनसमूह को शिक्षित करने का प्रयास करना हमारे लिएसम्भव नहीं है। इस समय एक ऐसे वर्ग के निर्माण के लिए पूर्ण प्रयत्न करने चाहिए, जो हमारेऔर उन लाखों व्यक्तियों के मध्य द्विभाषिया बन सके, जिन पर हम शासन करते है। यह ऐसेलोगों का वर्ग होगा, जोकि रक्त एवं वर्ण से भारतीय होगें, परन्तु रुचि, विचार, आचरण एवंविद्वता में अंग्रेज।' यह कथन है
(a) लार्ड मैकाले का
(b) लार्ड बैंटिक का
(c) आर्थर मैथ्यू का
(d) इनमें से कोई नहीं

49. ईसाई धर्म के प्रचारक, फ्रांसिस वार्डन, कम्पनी के संचालक मैकाले और आर्कलैण्ड ने समर्थन किया?
(a) प्राच्य शिक्षा का
(b) पाश्चात्य शिक्षा का
(c) निस्पन्दन सिद्धान्त का
(d) इनमें से कोई नहीं

50. भारत के उच्च वर्गीय हिन्दुओं को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देकर ईसाई धर्म का अनुयायी बनालिया जाए तो निम्न वर्ग के लोग उनसे प्रभावित होकर स्वतः ही ईसाई धर्म स्वीकार कर लेंगे।' यह कथन है -
(a) फ्रांसिस वार्डन का
(b) कम्पनी के संचालक का
(c) मैकाले का
(d) ईसाई धर्म के प्रचारक का

51. "सरकार के प्रयास समाज के उच्च वर्गों में उच्च शिक्षा का प्रसार करने तक सीमित रहनेचाहिए, जिनके पास अध्ययन हेतु अवकाश है और जिनकी संस्कृति छन-छन कर जनसाधारणतक पहुँचेगी।' यह कथन है -
(a) लार्ड आकलैण्ड का
(b) ऑर्थर मैथ्यू का
(c) फ्रांसिस वार्डन का
(d) लार्ड मैकाले का

52. "यर्थाथ में हम लोगों ने अंग्रेजी शिक्षित वर्ग की सृष्टि की है, जिसकी अपनी देशवासियों के प्रतिकिंचित मात्र सहानुभूति नहीं है।' यह कथन किसका है?
(a) फ्रांसिस वार्डन का
(b) ऑर्थर मैथ्यू का
(c) एच.एच. विल्सन का
(d) इनमें से कोई नहीं

53. निस्पन्दन सिद्धान्त का किसने विरोध किया?
(a) ऑर्थर मैथ्यू ने
(b) एच. एच. विल्सन ने
(c) विलियम एडम ने
(d) फ्रांसिस वार्डन ने

54. भारत में 'पुनर्जागरण का अग्रदूत' किसे माना जाता है?
(a) टैगोर को
(b) विवेकानन्द को
(c) गाँधीजी को
(d) राजा राममोहन राय को

55. विलियम एडम ने शिक्षा को लेकर अपनी प्रथम रिपोर्ट कब प्रस्तुत की?
(a) 1818 ई. में
(b) 1829 ई. में
(c) 1835 ई. में
(d) 1838 ई. में

56. 1765 से 1813 ई. के मध्य शिक्षा नीति की विशेषताएँ जो थी उससे भिन्न हैं -
(a) मिशनरियों का प्रोत्साहन
(b) शिक्षा के प्रति उदासीनता
(d) मिशनरियों का असंतोष
(c) प्राच्यवादी नीति का प्रारम्भ
 
 57. लार्ड बैंटिक ने मैकाले के विवरण-पत्र के आधार पर आज्ञा जारी की थी-
(a) यूरोपीय ज्ञान देशी भाषाओं के माध्यम से दिया जाए।
(b) प्राच्य शिक्षा संस्थाएँ तुरन्त बन्द कर दी जाए।
(c) प्राच्य साहित्य का प्रकाशन बन्द कर दिया जाए।
(d) सरकारी नौकरी केवल पढ़े-लिखे लोगों को दी जाए।

58. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का आरम्भ हुआ था -
(a) लार्ड कर्जन द्वारा
(b) लॉर्ड आकलैण्ड द्वारा
(d) विलियम हण्टर द्वारा
(c) लार्ड मैकाले द्वारा

59. भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे कहा जाता है-
(a) चार्ल्स ग्राण्ट को
(b) क्लाइव को
(c) बैंटिक को
(d) कार्नवालिस को

60. निस्पन्दन या छनाई के सिद्धान्त के प्रतिपादक थे -
(a) बैंटिक
(b) आकलैण्ड
(c) एडम स्मिथ
(d) मैकाले

61. लार्ड विलियम बैंटिक ने कब त्याग-पत्र दिया?
(a) 1835 ई. में
(b) 1854 ई. में
(c) 1830 ई. में
(d) 1833 ई. में

62. "यदि भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रादुर्भाव न हुआ होता तो कदाचित भारत में स्वतन्त्रता संग्राम ही न छिड़ता।" यह कथन है -
(a) मैकाले का
(b) जेम्स का
(c) बैटिक का
(d) नरुल्ला एवं नायक का

63. 64. पूना संस्कृत कॉलेज की स्थापना कब हुई?
(a) 1818 ई. में
(b) 1819 ई. में
(c) 1821 ई. में
(d) 1822 ई. में

64. अंग्रेजी भाषा व साहित्य का प्रकण्ड विद्वान कौन था?
(a) लॉर्ड बैंटिक
(b) कॉर्नवालिस
(c) लॉर्ड मैकाले
(d) चार्ल्स वुड

65. भारत में पाश्चात्य ईसाई धर्म, पाश्चात्य यूरोपियन संस्कृति और पाश्चात्य ज्ञान-विज्ञान का प्रसारकर भारतीयों को पाश्चात्य जामा पहनाने का प्रबल समर्थक था-
(a) बैंटिक
(b) चार्ल्स वुड
(c) कॉर्नवालिस
(d) मैकाले

66. ब्रिटिश काल में किस धर्म को स्वीकार करने वालों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती थी?
(a) बौद्ध धर्म
(b) हिन्दू धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
(c) ईसाई धर्म
 
 67. लार्ड मैकाले भारतीयों में किस वर्ग को शिक्षित करने के पक्ष में था?
(a) उच्च वर्ग को
(b) निम्न वर्ग को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

68. भारत में शिक्षक प्रशिक्षण के लिए सर्वप्रथम प्रयास किसने किया?
(a) डेन मिशनरी
(b) पुर्तगाली मिशनरी
(c) ईस्ट इण्डिया कम्पनी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

69. बनारस संस्कृत कॉलेज की स्थापना हुई थी :
(a) 1851 में
(b) 1791 में
(c) 1857 में
(d) 1761 में

70. 'अधोगामी छानने का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
(a) जहाँगीर
(b) मैकाले
(c) विलियम हण्टर
(d) दयानन्द सरस्वती

71. सैन्ट्रल हिन्दू बालिका विद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(a) मदनमोहन मालवीय
(b) गोपालकृष्ण गोखले
(c) श्रीमती ऐनी बेसेन्ट
(d) डॉ. राधाकृष्णन

72. भारत में ब्रिटिश काल सर्वप्रथम रात्रिशालाएँ किसके प्रभाव के कारण खोली गयीं?
(a) मैकाले मिनट
(b) वुड डिस्पैच
(c) हन्टर कमीशन
(d) सैडलर कमीशन

73. पुर्तगाली मिशनरियों ने भारत में प्रवेश कब किया था?
(a) 1510 ई.
(b) 1600 ई.
(c) 1660 ई.
(d) 1613 ई.

74. किसने कहा"एक अच्छे यूरोपियन पुस्तकालय की अलमारी भारत और अरब के सम्पूर्ण साहित्य के बराबर है"?
(a) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(c) लॉर्ड मैकाले
(b) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(d) लॉर्ड रिपन

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 वैदिक काल में शिक्षा
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 बौद्ध काल में शिक्षा
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली पर यात्रियों का दृष्टिकोण
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 मध्यकालीन शिक्षा
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 उपनिवेश काल में शिक्षा
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  20. उत्तरमाल
  21. अध्याय - 6 मैकाले का विवरण पत्र - 1813-33 एवं प्राच्य-पाश्चात्य विवाद
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 वुड का घोषणा पत्र - 1854
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 हण्टर आयोग
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 सैडलर आयोग
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 वर्धा आयोग
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 राधाकृष्णन आयोग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 मुदालियर आयोग
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 कोठारी आयोग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय - 14 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 1986 एवं 1992
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 पूर्व प्राथमिक शिक्षा की समस्यायें
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  64. उत्तरमाला
  65. अध्याय - 17 प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा की समस्यायें
  66. महत्वपूर्ण तथ्य
  67. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  68. उत्तरमाला
  69. अध्याय - 18 उच्च शिक्षा की समस्यायें
  70. महत्वपूर्ण तथ्य
  71. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  72. उत्तरमाला
  73. अध्याय - 19 भारतीय शिक्षा को प्रभावित करने वाले कारक
  74. महत्वपूर्ण तथ्य
  75. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  76. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book